डेली वेजेज वर्कर्स तक वैक्‍सीन पहुंचने पर ही शूटिंग शुरू करेंगे 'अंधाधुन' के मेकर्स, तब तक बिना काम के ही दे रहे हैं स्टाफ की सैलेरी

कोरोना काल में जरूरतमंदों कीमदद करने वाले लोगोंकी ढेर सारी मिसालें सामनेआ रही हैं। फिल्‍म‍ बिरादरी डेली वेजेज वर्कर्स की मदद के लिएखुल कर सामने आ रही है। ताजा जानकारी यह है कि अंधाधुन, जॉनी गद्दार, बदलापुर जैसी बहुचर्चित फिल्‍म के मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। वह यह कि जब तक डेली वेजेज वर्कर्स तक वैक्‍सीन नहीं पहुंचती, तब तक वे शूटिंग का काम शुरू नहीं करेंगे। श्रीराम राघवन और संजय राउत्रे ने मिलकर मैचबॉक्‍स फिल्‍म्‍स के तहत यह फैसला लिया है।

दैनिक भास्‍कर से खास बातचीत में संजय राउत्रे ने इसकी पुष्टि भी की है। उन्‍होंने कहा, 'हम वो लोग नहीं, जिन्‍हें सिर्फ बड़े स्‍टार्स की चिंता है। ज्‍यादातर इस सोच के हैं कि भले महंगी दरों पर वैक्‍सीन सिर्फ स्‍टार्स के लिए भी उपलब्‍ध हो जाए तो भी वे झट शूट शुरू कर देंगे। यह सोच सही नहीं है। हमने फैसला किया है कि हम उस सूरत में ही शूटिंगें शुरू करेंगे, जब वैक्‍सीन की उपलब्‍धता डेली वेजेज वर्कर्स और आम स्‍टाफ तक हो जाए। भले इसके लिए छह महीने या एक साल तक का इंतजार करना पड़े। हमारे लिए हरेक जान की अहमियत और कीमत है। हम सिर्फ अपने मुनाफे के लिए संसाधनविहीन लोगों की जान खतरे में डाल दें और सुविधासंपन्‍न के साथ चलें, यह मुमकिन नहीं। '

स्टाफ को मिलती रहेगी सैलेरी

'जब तक काम बंद हैं, तब तक हम अपनी तरफ से स्‍टाफ को सैलरी देते रहेंगे। हमारा तीन फ्लोर पर ऑफिस था। हमने दो फ्लोर ऑफिस हटा दिए हैं। मकान मालिक की तरफ से भी हमें सहूलियत मिली है। एक हद तक उन्‍होंने भी रेंट में कटौती की है। सब लोग मिलकर इस सिचुएशन का सामना कर रहे हैं। एक दूजे की मदद कर रहे हैं, पर किसी की जान जोखिम में डालने का काम नहीं कर रहे।'

वरुण धवन को लेकर बनाएंगे वॉर फिल्म

संजय आगे बताते हैं, 'श्रीराम राघवन वैसे भी बड़े संजीदा हैं। पिछले चार महीनों से वे एक लाइन भी कोई स्क्रिप्‍ट लिख नहीं पाए हैं। वह इसलिए कि देश दुनिया में चारों तरफ की नेगेटिविटी उन्‍हें खासा परेशान कर रही है। वे कुछ भी क्रिएटिव सोच नहीं पा रहे हैं। ऐसे में उन्‍होंने अपना मन ढेर सारी किताबों को पढ़ने में लगाया है। वहां से वह लिखने की प्रेरणा में लगे हुए हैं। किसी तरह एक वॉर फिल्‍म की रायटिंग पूरी हो पाई थी। वह भी मार्च से पहले। उसमें वरुण धवन ने दिलचस्‍पी दिखाई थी। उसके बाद यानी 11 मार्च से आगे की रायटिंग का कोई काम नहीं हुआ है।'

एड फिल्म करने से कर चुके हैं इनकार

'हम दोनों अपने इस वचन पर कायम हैं। हमने हाल ही में मारुति का एक ऐड भी शूट करने से मना कर दिया, ज‍बकि हम उनके लिए चालीसों ऐड शूट कर चुके हैं। हमने साफ कहा सेट पर किसी को कुछ होता है तो वह गलत होगा। एक जान के साथ उन पर चार आश्रितों की जिम्‍मेदारी होती है। वह खतरे में नहीं डाली जा सकती। '



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'Andhadhun' makers will start shooting only after vaccine reaching to the daily wage workers, till then they are giving salary without work


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32zdYRo

Post a Comment

0 Comments