क्या वायरल: जेपी नड्डा, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, उमा भारती समेत कई भाजपा नेताओं के साथ एक व्यक्ति की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि यह कानपुर में आठ पुलिसवालों की हत्या करने वाला विकास दुबे है।
दावे से जुड़े ट्वीट
Vikas Dubey with Yogi & Amit Shah. pic.twitter.com/wa5oTAfHN0
— Er. Mahendra Kumar Kain (@ERKAIN) July 5, 2020
https://t.co/SRkAoYo95e
— Name Cannot be blank (@al_ameen17) July 5, 2020
The Only ' Vikas' that BJP , @narendramodi and @AmitShah Cared about .#VikasDubey#Darpok56Inch#ModiFailedIndiapic.twitter.com/WWMWxZIlOf
Gangster Vikas Dubey BJP k CM aur Ex CM k sath kia kar raha tha ????
— (A)lways (L)ive for (I)ndia (@alibhojani_) July 3, 2020
Shame on your party that you take gangsters rapist terror accused Tadipar in your party. Shame on you. pic.twitter.com/G8vW5dVwEs
फैक्ट चेक पड़ताल
- Pandit Vikas Dubey Bjym नाम के फेसबुक पेज पर उसी व्यक्ति की फोटो है, जो बीजेपी नेताओं के साथ खड़ा है।
- बीजेपी नेताओं के साथ खड़े व्यक्ति की फोटो को हत्यारे विकास दुबे की फोटो से मिलानेपर साफ दिख रहा है कि दोनों अलग-अलग इंसान हैं।
- फेसबुक बायो के अनुसार,नेताओं के साथ फोटो में खड़ा व्यक्ति विकास दुबे, कानपुर में बीजेपी का क्षेत्रीय अध्यक्ष है। 4 जुलाई को इसी शख्स की फोटो सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ के साथ वायरल हुई थी। तब ये दावा किया गया था कि योगी, एक हत्यारे के साथ खड़े हैं।
- जिस व्यक्ति की फोटो बीजेपी नेताओं के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उसके द्वारा जारी किया गया एक वीडियो भी हमें मिला। जिसमें वह अपना नाम विकास दुबे बताता है। साथ ही यह भी कहता है कि मेरा नाम जबरन हत्यारे विकास दुबे के साथ जोड़ा जा रहा है
- 4 जुलाई को दैनिक भास्कर की फैक्ट चेक टीम ने इस मामले कीपड़ताल भी की थी। जिसमें सामने आया था कि योगी आदित्यनाथ के साथ खड़ा व्यक्ति हत्यारा विकास दुबे नहीं है। पूरी पड़ताल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
निष्कर्ष :फोटो में बीजेपी नेताओं के साथ खड़े व्यक्ति का नाम विकास दुबे है, ये बात सही है। लेकिन, ये हत्यारा विकास दुबे नहीं, बल्कि उन्हीं की पार्टी का नेता है जो अपने नाम के कारण अफवाहों का शिकार हो रहे हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3e6hG7i
0 Comments