3 जुलाई को कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन हो गया। उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री दुखी है। कई एक्टर्स उनके साथ अपने अनुभव सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। हाल ही में नीना गुप्ता ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर सरोज खान को श्रद्धांजलि दी है। सरोज खान ने नीना गुप्ता और माधुरी दीक्षित पर फिल्माए गए 1993 में आई फिल्म खलनायक के सुपरहिट गाने चोली के पीछे की कोरियोग्राफ की थी। नीना ने इसी गाने की शूटिंग के दौरान की कुछ यादें शेयर कीं।
शूटिंग के दौरान नर्वस थीं नीना: नीना ने कहा, 'चोली के पीछे की शूटिंग के लिए सेट पर मेरा पहला दिन था। मैंने सुना था कि कई बड़े गाने कोरियोग्राफ कर चुकीं सरोज खान इस गाने को कोरियोग्राफ करेंगी। मैं बहुत नर्वस थी। मेरे सामने माधुरी दीक्षित थीं जिसकी वजह से मैं और ज्यादा नर्वस थी। जब सरोज जी ने मुझे डांस मूव्स दिखाने शुरू किए तो मेरे हाथ पांव ठंडे पड़ गए और मैंने कहा, मैं यह नहीं कर पाऊंगी। मेरे अंदर कॉन्फिडेंस नहीं है।
सरोज जी ने मुझसे कहा, 'तुम जिस तरह के मूव्स में कम्फर्टेबल हो मुझे बता दो, मैं कोरियोग्राफी में वो मूव्स शामिल कर लूंगी। उन्होंने मेरे मुताबिक गाने में डांस मूव्स डाले। मैं माधुरी की तरह अनुभवी डांसर नहीं थी लेकिन सरोज जी ने मुझे इतना कम्फर्टेबल कर दिया कि मैं धीरे-धीरे समझ गई कि उन्हें मुझसे क्या चाहिए।'
अधूरा रह गया सपना: नीना ने सरोज जी के साथ दोबारा काम करने का सपना देखा था जो कि अधूरा रह गया। नीना ने इसका जिक्र वीडियो में करते हुए कहा, 'मुझे पिछले कुछ समय में बधाई हो के लिए कुछ अवॉर्ड्स मिले। हालांकि, अब मैं बूढ़ी हो चुकी हूं लेकिन मैं सोचती थी कि मुझे भी कभी अवॉर्ड्स शो में स्टेज पर परफॉर्म करने के लिए बुलाया जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो मैं एक ही शर्त पर परफॉर्म करूंगी और वो ये होगी कि मेरी परफॉरमेंस की कोरियोग्राफी सरोज खान करेंगी। अब ये सपना कभी पूरा नहीं हो पाएगा।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Di3Rpz
0 Comments