लता मंगेशकर के राखी भाई संगीतकार मदन मोहन की दिलचस्प कहानी: मदन ने किया था वादा उनकी हर फिल्म में लता ही गाना गाएंगी; जिसे मौत के बाद भी निभाया

रक्षाबंधन, भाई की कलाई पर बहनों के प्यार और विश्वास के धागे सजने का दिन। इस रिश्ते पर बनी बॉलीवुड की फिल्में और गाने अमर हैं। ना केवल फिल्में और गाने, बल्कि बॉलीवुड में कुछ रिश्ते भी इसी राखी की डोर से सदा के लिए बंध गए। ऐसा ही एक बंधन है स्वरकोकिला लता मंगेशकर और संगीतकार मदन मोहन का। मदन मोहन, लताजी के राखी भाई थे और उन्होंने अपनी बहन से वादा किया था कि उनकी हर फिल्म में लताजी ही गाना गाएंगी। रक्षा बंधन के मौके पर जानिए इस रिश्ते की कहानी, जिसके लिए लताजी को दिया वचन मदन मोहन की मौत के बाद भी निभाया गया।


12 नवंबर 2004 को रिलीज हुई यश चोपड़ा की फिल्म वीरजारा मदन मोहन के संगीत से सजी आखिरी फिल्म थी।

इस तरह जुड़ा था भाई-बहन का रिश्ता

लता और मदन मोहन के रिश्ते के जुड़ने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है। उस दिन रक्षाबंधन था। मदन मोहन इस बात से बेहद दुखी थे कि उनकी पहली फिल्म में लता मंगेशकर कोई गाना नहीं गा सकीं थीं। मदन मोहन, लता को अपने घर ले आए। वहां उन्होंने एक राखी लता को दी और कहा- आज राखी है। ये लो इसे मेरी कलाई पर बांध दो।

इसके बाद मदन मोहन ने लताजी को याद दिलाते हुए कहा- जब हम पहली बार मिले थे तब हमने भाई-बहन का ही गीत गाया था। आज से तुम मेरी छोटी बहन और मैं तुम्हारा मदन भैया। मैं वचन देता हूं, आज से तुम अपने भाई की हर फिल्म में गाओगी।

मरने के बाद भी निभाया गया वादा

यतीन्द्र नाथ मिश्र की किताब ‘लता सुर गाथा’ में इस वाकये का जिक्र किया गया है। लता से किया हुआ वादा मदन मोहन की मौत के बाद भी पूरा किया गया। दरअसल जब 2004 में फिल्म वीरजारा में मदन मोहन के कम्पोजिशन का इस्तेमाल किया गया तब फिल्म के सारे गाने लता मंगेशकर ने ही गाए थे और हर बार की तरह भाई-बहन की इस जोड़ी ने कालजयी गीतों की रचना कर दी।

लताजी को मदन भैया हमेशा याद आते हैं

लता मंगेशकर ने पिछले महीने मदन मोहन की पुण्यतिथि पर भी एक इमोशनल ट्वीट करते उन्हें याद किया था। लताजी ने एक गाना शेयर करते हुए लिखा था- कुछ लोग दुनिया से जल्दी चले जाते हैं लेकिन अपनों के पास हमेशा रहते हैं। इसी तरह मदन भैया उनके बच्चों के साथ और मेरे साथ हमेशा रहते हैं। हमेशा याद आते है। आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं उनको विनम्र अभिनंदन करती हूं।

इसके अलावा 25 जून को मदन मोहन की जयंती पर भी लता जी ने उनकी एक फोटो के साथ पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था- महान संगीतकार और मेरे राखी भाई मदन मोहन जी की आज जयंती है। मैं उनको कोटि-कोटि प्रणाम करती हूं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rakshabandhan Special: Lata Mangeshkar And Her Rakhi Brother Music Composer Madan Mohan Interesting Story


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DcwAwi

Post a Comment

0 Comments