https://ift.tt/3fmXnoq व्हाइट हाउस में नए राष्ट्रपति के प्रवेश से पहले संस्कृत के श्लोक पढ़े गए? जाने वायरल वीडियो का सच

क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मंत्रों के उच्चारण की आवाज सुनी जा सकती है। वीडियो अमेरिकी राष्ट्रपति निवास (व्हाइट हाउस) का बताया जा रहा है।

वीडियो के साथ वायरल हो रहे मैसेज में दावा किया जा रहा है कि नवनियुक्त राष्ट्रपति जो बाइडेन के व्हाइट हाउस में प्रवेश से पहले संस्कृत के श्लोक पढ़े गए।

और सच क्या है?

  • वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट्स को गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर भी ये पुष्टि नहीं हो सकी कि वीडियो असल में किस घटना का है।
  • दावा किया जा रहा है कि वीडियो जो बाइडेन के व्हाइट हाउस में प्रवेश के समय का है। जबकि वीडियो को ध्यान से देखने पर कहीं भी जो बाइडेन नजर नहीं आ रहे।
  • गूगल पर Vedic shlokas chanting in white house’ की-वर्ड लिखकर सर्च करने से हमें यूट्यूब पर यही वीडियो मिला। यूट्यूब पर वीडियो 15 अक्टूबर 2014 को अपलोड किया गया है।

  • साफ है कि वीडियो 6 साल पुराना है इसका 2020 की किसी घटना से कोई संबंध नहीं है। सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा फेक है।

ये भी पढ़ें

यूपी में पटाखे बैन होने के बावजूद खुद सीएम योगी ने दिवाली पर आतिशबाजी की?

भारत की पहली कोरोना वैक्सीन लॉन्च, रजिस्ट्रेशन शुरू? जानें सच

सीमा पर झड़प में भारत के 28 जवान शहीद हुए? दावा झूठा निकला

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर जवाहरलाल नेहरू को चरित्रहीन बताता किस्सा शेयर किया?



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
URL: Joe Biden Recite Sanskrit Shlokas In White House


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lSnw0u

Post a Comment

0 Comments